Header Ads

About Us




लफ्ज़बंदी, ग्रेडिअस पब्लिशिंग हाउस द्वारा संचालित ऑनलाइन पत्रिका आखर वाणी का ही एक अलग सेक्शन हैं, जहां पर विभिन्न कवियों-कवियत्रिओं और शायरों की अलग-अलग रचनाओं को प्रकाशित किया जाता है।


पेज के मेनू बार में आपको वापस आखर वाणी पत्रिका पर जाने का ऑप्शन मिलता है तो वहीं पत्रिका के दूसरे सेक्शन क़िस्सागोई और परिहास पत्रिका पर जाने का विकल्प भी उपलब्ध है, जो लघुकथाओं, दीर्घ कथाओं और श्रंखलाबद्ध उपन्यास जैसी अलग-अलग ढेरों रचनाओं और तरह-तरह की कविताओं और गज़लों से सज्जित हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से फुटर एरिया में उपलब्ध कैटेगरी के आधार पर भी रचनाओं का चयन कर सकते हैं। यह विकल्प पत्रिका के सभी सेक्शनों में और सभी पेजों पर उपलब्ध है।


मेनू बार में ग्रेडिअस स्टोर के यूप में प्रकाशन के ऑनलाइन स्टोर पर भी पहुंच सकते हैं, जहां प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के बारे में पढ़ सकते हैं, उन्हें खरीद सकते हैं, जिसके लिये एक से ज्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। ग्रेडिअस प्रकाशन के अतिरिक्त अन्य प्रकाशनों की किताबों की सूचि और डिटेल भी उपलब्ध है, जिसमें खरीद का विकल्प साथ ही उपलब्ध है। साथ ही ग्रेडिअस के एक अन्य पार्ट फैशन स्टोर के रूप में लेडीज वियर के भी तमाम विकल्प उपलब्ध हैं, जहां से आप अपनी पसंद के हिसाब से शाॅपिंग भी कर सकते हैं। खरीद की प्रक्रिया के लिये एक बार स्टोर का About पेज ज़रूर पढ़ लें। 


नोट: ग्रेडिअस पब्लिकेशन या आखर वाणी अभी किसी भी लेखक को उनकी रचना के लिये भुगतान नहीं करता है, सभी तरह के लेखों पर उनके लेखकों का काॅपीराईट सुनिश्चित करता है, जिन्हें आगे कहीं बिना उनसे अनुमति लिये प्रकाशित नहीं किया जाता। भविष्य में यदि पत्रिका की कोई आय होती है तो निश्चित ही सभी रचनाकार इसके भागीदार होंगे।

No comments