बेबसी
इस दिल की बेबसी
को बहुत दिन गुज़र गये
मेरी ज़िंदगी में आये किसी को बहुत दिन गुज़र गये
तेरे इंतज़ार में गुजरती
सदियों की कसम
मेरे लबों पे आये
हँसी को बहुत
दिन गुज़र गये
वस्ले यार की
ख्वाहिशों में
ज़िंदा हूँ अब तक
वरना एहसासे ज़िंदगी को बहुत
दिन गुज़र गये
खाली खाली से पैमाने
मुझ से
पूछते हैं
आये हुए किसी साक़ी को
बहुत दिन गुज़र गये
मेरे लबों ने तो मुस्कराने की आदत ही छोड़ दी
ऐसा लगता है इज़हारे ख़ुशी को बहुत दिन गुज़र गये
Post a Comment